Jaunpur News : ​मेडिकल कालेज में प्रशिक्षक राज यादव ने कराया योग

सरायख्वाजा, जौनपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में योग प्रशिक्षण सिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर जे.एस. त्रिपाठी काया चिकित्सा बी.एच.यू. एवं विशिष्ट अतिथि सुपर्णा कपूर, प्रधानाचार्य डॉ. रूचिरा सेठी, उप प्राचार्य डॉ आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.ए. जाफरी एवं योगा नोडल अधिकारी डॉ. मुदित चौहान, डॉ. पूजा पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित करके योग शिविर का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने कहा कि अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए हम सभी को नियमित रूप से आसनों एवम प्राणायामों का नियमित अभ्यास करना चाहिए। योग शिविर के मुख्य योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर, विनीत योगी पतंजलि परिवार एवं मयंक सिंह राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सरायख्वाजा रहे।
प्रोटोकॉल के तहत शिविर में उपस्थित डॉक्टर, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षक राज यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जहां सूर्य नमस्कार ग्रीवाचालन, कटी चालान स्कन्धचालन, त्रिकोणासन, वज्रासन, चक्रासन, भस्त्रिका, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति, प्राणायाम जैसे आसनों और प्राणायाम का अभ्यास करते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुये संकल्प लिया गया कि अपने आप और समाज को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए नियमित योगाभ्यास करेंगे।
इस अवसर पर डॉ नवीन, डॉ विनोद वर्मा, डा. तुमुल, डा. साधना, डा. भारती, डा. विनोद, डा. आशुतोष, डा. रेनू सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में योगा नोडल प्रभारी डॉ मुदित चौहान एवं डॉ पूजा पाठक ने योग शिविर में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post