जौनपुर। नगर के रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया। योग शिक्षक सतीश चन्द्र मौर्य ने उपस्थित लोगों को योगासन के बारे में बताते हुए योगाभ्यास कराया। लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकगण को संबोधित करते हुए योग शिक्षक ने बताया कि योगाभ्यास से शरीर एवं मस्तिष्क का बेहतर संतुलन स्थापित होता है। योगाभ्यास से न सिर्फ शरीर मजबूत होता है, बल्कि हम मानसिक रूप से स्थिर एवं मजबूत होते हैं, इसलिए हम सबको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यह प्रण लेना चाहिए कि हम आज जिस हर्षोल्लास के साथ इस योग अभ्यास में सम्मिलित हुए हैं। पूरे वर्ष बिना किसी हीला हवाली के योगाभ्यास को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाएंगे और अपने देश को स्वस्थ एवं निरोगी बनाएंगे।कार्यक्रम का संचालन व आभार नसीम अख्तर ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गौतम चन्द, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, विशेष शिक्षक दामिनी यादव, होरेन्द्र मौर्य, नीरज तिवारी, लाल साहब यादव, बबिता सिंह, पत्रकार सै. गुलाम अब्बास जैदी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment