Jaunpur News : ​विसर्जन घाट पर हो रहे सिल्ट सफाई कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने नखास मोहल्ले में स्थित विसर्जन घाट पर गोमती नदी में सिल्ट सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा ए.के. शर्मा द्वारा बीते 21 जून को गोमती नदी के किनारे जमा सिल्ट व गंदगी के सफाई हेतु नये पोकलैंड मशीन का पूजन करके सफाई कार्य का शुभारम्भ किया गया था।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। वर्षा से पूर्व यह कार्य अवश्य पूर्ण हो जाना चाहिए। गोमती घाट के किनारे हुए सौंदर्यीकरण के दौरान मलबे का सही से निस्तारण न किये जाने पर कार्यदायी संस्था के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए टीम लगाकर सिल्ट सफाई के कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोमती नदी यहां के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है तथा त्योहारों पर लोगों द्वारा पूजन अर्चन किया जाता है। इसके दृष्टिगत सिल्ट सफाई अत्यंत आवश्यक है, शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका सहित सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post