Jaunpur News : ​प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से लोग बन रहे स्वावलम्बी

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा ने बताया कि उद्यान विभाग में पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लोगो को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना से लाभान्वित उद्यमी गोविन्द मोदनवाल ग्राम सहाबुद्दीनपुर तहसील सदर के यहां जाकर उनके उद्योग के बारे जानकारी ली गई। गोविन्द ने बताया कि वह पहले बेरोजगार थे और वह स्वावलंबी बनना चाहते थे, उनको इस योजना की जानकारी समाचार पत्रों तथा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उद्यान विभाग में चल रही पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत बेकरी उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पूरी जानकारी प्राप्त कर गोविन्द ने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में योजना के अन्तर्गत बेकरी उद्योग के लिये कराया। प्रारम्भिक पूंजी के रूप में उन्होंने 10 लाख रू. स्वयं से उद्योग में लगाया तथा योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 35 प्रतिशत अनुदान मिला। उद्योग लगाने के पश्चात 60 से 70 हजार रू० का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। पहले वह स्वयं बेरोजगार थे पर अब वह चार लोग को खुद रोजगार दे रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु डिस्ट्रीक रिसोर्स पर्सन सौरभ पटेल 8934057791 आदित्य मौर्या 7460034538, सुरभित गुप्ता 9336522071, अशोक पाठक 7355529239 करन सिंह 9151789106 से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم