Jaunpur News : पौधा वितरित करके मनाया गया योग दिवस

जौनपुर। लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में 11वें अर्न्राष्ट्रीय योग दिवस पर पौधे वितरित किये गये। लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में यह आयोजन जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह एवं राणा सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का 'थीम योग फार वन अर्थ, वन हेल्थ' है जिसमें बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगो ने प्रतिभाग किया। योग सत्र के बाद उद्यान विभाग ने पौध वितरण का एक विशेष कार्यक्रम किया जहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधे भेट किये गये।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एक पौधा मां के नाम लगाये और बच्चों के जन्मदिन, शादी के सालगिरह या अन्य किसी महत्वपूर्ण तिथि पर भी एक पौधा लगाये। पौध भेंट करने से अच्छा उपहार दूसरा कोई नहीं इस पहल को प्रतिभागियों ने खूब सराहा। जिला उद्यान अधिकारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक शांति और समग्र कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उपस्थित सभी लोगों से दैनिक जीवन मे योग को अपनाने की अपील करते हुये पर्यावरण सरंक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ जहां समस्त कार्यालय कार्मिक एक स्वस्थ और हरित भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم