Jaunpur News : ​व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई भामाशाह की जयंती

मड़ियाहूं, जौनपुर। व्यापार मंडल मडि़याहूं द्वारा रविवार को चंडिका माता मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी, अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, व्यापार मंडल के अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, महामंत्री चंदन केसरी व नगर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान चंडिका माता मंदिर परिसर में  100 से अधिक वृक्ष लगाए गए। कमाल फारूकी ने कहा कि व्यापारी हमेशा राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है। लाल प्रताप सिंह ने कहा कि भामाशाह भारत के गौरव थे। उन्होंने महाराणा प्रताप को आर्थिक सहायता देकर स्वतंत्रता संग्राम को नई ताकत दिया था। वह देश के लिए जीने मरने की सोच रखते थे। इस अवसर पर छोटेलाल जायसवाल, नितेश सेठ, गुड्डू साहू, प्रशांत साहू सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post