मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी ओमप्रकाश दुबे ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की दलित बस्ती के पास उनके खेत है। रविवार को सुबह वह अपने ट्रैक्टर से अपने बेटे आशीष के साथ खेत समतल कर रहे थे। तभी दलित बस्ती से कुछ लोग आकर वहां विवाद करने लगे। इतने में दलित बस्ती से लगभग 15 से 20 की संख्या में लोग पहुंचकर गाली गलौज देकर मारने लगे, जिससे प्रार्थी वह उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि ओमप्रकाश दुबे के खेत के बगल में ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा लगाई गई है जिसमें वह मिट्टी खोद रहे थे। पुलिस ने घायल पिता पुत्र का मेडिकल कराया। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जांच कराई जा रही है जो भी पक्ष दोषी होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Jaunpur News : ट्रैक्टर से खेत समतल कर रहे पिता-पुत्र को मनबढ़ों ने पीटा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment