Jaunpur News : ​रोटरी क्लब जौनपुर को मिला प्लेटिनम क्लब का गौरव

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल करते हुये रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के सिद्धोत्सव वार्षिक पुरस्कार समारोह में कुल 24 पुरस्कार प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। प्रयागराज के इलाहाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में क्लब को प्लेटिनम क्लब के सम्मान से विभूषित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान क्लब द्वारा वर्षभर किये गये उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के फलस्वरूप प्रदान किया गया।
समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज ने 90 क्लबों की उपस्थिति में रोटरी क्लब जौनपुर के सदस्यों को यह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा को प्लेटिनम प्रेसिडेंट, सचिव शिवांशु श्रीवास्तव को प्लेटिनम सेक्रेटरी तथा रोटेरियन पंकज जायसवाल को नये उत्कृष्ट सदस्य के पुरस्कार से नवाजा गया।
क्लब को मिलीं इन उपलब्धियों ने संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा कार्यों को नई पहचान दी है। क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा ने कहा कि यह सम्मान सभी सदस्यों की टीम भावना, समर्पण और समाजसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह हमें भविष्य में और अधिक प्रेरणा देगा।
उक्त समारोह में श्याम वर्मा, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, पंकज जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अन्य क्लबों से आये रोटेरियन का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह सम्मान रोटरी क्लब जौनपुर की सक्रिय भूमिका और समाज के प्रति उसके सतत योगदान को प्रमाणित करता है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post