Jaunpur News : ​डीएम ने किसान गोष्ठी का किया औचक निरीक्षण

धर्मापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने रविवार दोपहर को धर्मापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित किसान गोष्ठी का औचक निरीक्षण किया। किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें वैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिये गये।
इस दौरान डीएम ने ब्लॉक क्षेत्र के 5 किसानों को ढैचा बीज, 5 किसान को मक्का बीज, 25 किसानों को उर्द, मूँग एवं श्री अन्न के निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरित किया गया। उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से सम्बन्धित आधुनिक कृषि तकनीकों एवं प्रभावरोधी कृषि पद्धतियों की जानकारी कृषकों को प्रदान करने हेतु शासन के निर्देश पर 29 मई से 12 जून के मध्य संचालित होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को जनपद में
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में केवीके तथा प्रदेश सरकार के कृषि, इफको, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई एवं लीड बैंक मैनेजर सीडीएम नाबार्ड संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षक की भूमिका में उपस्थित होकर शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसानों के बीच उन्नत, प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषकों को आईएनएम, आईपीएम, संसाधन संरक्षण प्रौद्यौगिकी, उन्नत सिंचाई पद्धतियां आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी व बीडीओ को ब्लॉक क्षेत्र के सभी गौशाला में सप्ताह में दो बार गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। किसान गोष्ठी में उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, एसडीएम सदर सन्तवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ नत्थू लाल, कृषि वैज्ञानिक डा. प्रगति यादव, बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, एडीओ एजी. अमरेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم