जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की का अपहरण करके वाराणसी के एक होटल में हत्या कर पर्दे की राड से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने वाले आरोपियों को मड़ियाहूं पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है।
मामले के अनुसार मृतका के पिता ने मड़ियाहूं थाने में नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है और जिन नम्बरों से मृतका से बात किया गया, उन सबका नंबर भी दिया गया, फिर भी मड़ियाहूं पुलिस इसे आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला बताते हुए मात्र एक अभियुक्त की गिरफ्तारी करके अपनी पीठ थपथपा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने पर भी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि फोटो और वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि कमरे में पर्दा टांगने वाली राड में मृतका के गले की रस्सी फँसाई गई है जो उसका भार सहने में सक्षम नहीं है। मृतका का एक पैर जमीन पर व दूसरा पैर घुटने तक मुड़ा है। वह बेड पर टिका हुआ है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि उसे मारकर लटकाया गया है और आत्महत्या का रूप दिया गया है। पीड़ित पक्ष दौड़ते—भागते थक चुका है किंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। अब देखना है कि मड़ियाहूं की पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा किस तरह करती है?Jaunpur News : हत्या को आत्महत्या साबित करने पर तुली मड़ियाहूं पुलिस!
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق