जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी के क्रम में जिला कारागार में साप्ताहिक योगाभ्यास का शुभारंभ योग गुरु डॉ ध्रुवराज व जेल अधिक्षक विनय कुमार और जेलर अजय कुमार ने किया। योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जहां कारागार में निरूद्ध बन्दियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि योग के माध्यम से कैदियों को स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान होगा। इसी क्रम में जेलर अजय कुमार ने कहा कि योग के माध्यम से कैदियों के चित्त की वृत्तियां निरूद्ध होंगी। शिक्षाध्यापक प्रदीप अस्थाना ने कहा कि अपराध युक्त जीवन छोड़कर अपराध मुक्त जीवन का करेंगे शुभारंभ। इस अवसर पर विनय कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, डिप्टी जेलर, जेल आरक्षी सहित जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की उपस्थिति रही।
Jaunpur News : जिला कारागार में साप्ताहिक योगाभ्यास शुरू
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق