Jaunpur News : ​पत्रकार उत्पीड़न पर उबाल

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सीओ सिटी व चौकी प्रभारी को निलम्बित करने की उठी आवाज
मामला बांदा जिले में पत्रकार के साथ अभद्रता एवं उत्पीड़न का
जौनपुर। जनपद बांदा के वरिष्ठ पत्रकार नीरज निगम के साथ हुई कथित पुलिसिया अभद्रता और उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आह्वान पर जौनपुर इकाई ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। परिषद का कहना है कि बीते 2 जून की रात सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह व सिविल लाइन चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता ने पत्रकार नीरज निगम को फोन करके कोतवाली बुलाया जहां उनके साथ अभद्र भाषा में बातचीत किया। गाली-गलौज व मानसिक उत्पीड़न किया गया। इतना ही नहीं, घटना के बाद पत्रकार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया जिसे परिषद ने फर्जी और तथ्यहीन करार देते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग किया।
ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार नीरज निगम को झूठे मुकदमे में फंसाने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाय। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता को तत्काल निलंबित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाय। दर्ज में फर्जी धाराएं रद्द की जायं। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र उच्चाधिकारी से करायी जाय।
इस दौरान परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन ने कहा, "कलम हमारी, आवाज आपकी" के सिद्धांत पर चलने वाले पत्रकारों को यदि झूठे मुकदमों में फंसाया जाएगा तो यह लोकतंत्र के लिए घातक संकेत होगा। साथ ही चेताया कि यदि मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो परिषद राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में शशिकान्त मौर्य, राजेश गौतम, सुरेश शर्मा, संजय सिंह, डॉ. इम्तियाज़ सिद्दीकी, इज़हार हुसैन, मनीष श्रीवास्तव, रियाज़ुल हक़, राहुल गुप्ता, अनवर हुसैन, अमित तिवारी, रवि केसरी, कलीम सिद्दीकी, मोहम्मद हारून मो. अल्ताफ, रवि सिन्हा, जितेन्द्र बहादुर सिंह, कपिलदेव सिंह, गंगेश निगम, सिकंदर भारती, हिमांशु विश्वकर्मा, अभिषेक पटेल, सोनू गुप्ता, आशीष मौर्य, रोहित पटेल सहित तमाम पत्रकार प्रमुख रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post