Jaunpur News : ​डीएम ने अन्त्योदय राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्त्योदय राशन कार्डों के सत्यापन के सम्बन्ध में बैठक हुई जहां जिलापूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा 15 से 21 जून के मध्य ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का रोस्टर निर्धारित करते हुये सूची उपलब्ध करा दी गयी है। जिलापूर्ति अधिकारी ने अन्त्योदय राशन कार्डों की पात्रता से सम्बन्धित शासनादेश 31 जनवरी 2001 में दिये गये प्राविधानों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में निर्धारित तिथि को ग्राम पंचायत की खुली बैठक आहूत की जाय तथा ग्राम पंचायत के प्राप्त प्रस्ताव को तत्काल उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया जाय। समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के अनुरूप अपात्र परिवारों को अन्त्योदय सूची से हटाने एवं उनके स्थान पर चिन्हित पात्र परिवारों को पात्रता सूची में सम्मिलित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक के प्रस्ताव के आधार पर अपात्र परिवारों के स्थान पर चिन्हित पात्र लाभार्थियों को अन्त्योदय सूची में सम्मिलित किया जायेगा। समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही सहित समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post