Jaunpur News : ​अस्वस्थ चल रहे भगवान जगन्नाथ जी का डाक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर। विगत 15 दिनों से अस्वस्थ चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी का जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों के समूह दल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। बता दें कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को अधिक स्नान करने के कारण भगवान श्री जगन्नाथ जी, श्री बलभद्र जी एवं देवी सुभद्रा जी आषाढ़ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक ज्वार पीड़ा से ग्रसित हो गये। उपरोक्त 15 दोनों में प्रभु को भोग में विभिन्न औषधीय से युक्त काढ़े का भोग अर्पण किया जाता रहा है तथा आम जनमानस के लिए प्रभु का दर्शन प्रतिबंधित रहा। 25 जून को जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. क्षितिज शर्मा, डा. एमएम वर्मा, डा. निलेश श्रीवास्तव, डा. पंखुड़ी श्रीवास्तव एवं डा. शैलेश सिंह ने परम्परानुसार बुधवार को भगवान का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
साथ ही बताया गया कि 26 जून को प्रभु को परवल के जूस का भोग अर्पित किया जाएगा। 27 जून को खिचड़ी प्रसाद का भोग अर्पित किया जायेगा। तत्पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र जी एवं देवी सुभद्रा के साथ रथारूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे जिसे हम सभी रथयात्रा महोत्सव के नाम से जानते हैं।
उपरोक्त स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत रथयात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह, कोषाध्यक्ष शिवशंकर साहू, महामंत्री राजेश गुप्ता, प्रबन्धक सीए संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, दयाशंकर निगम, योगेश भाटिया, दिनेश प्रकाश कपूर, मनोज मिश्रा, जग्गू सेठ सहित मंदिर से जुड़े तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post