शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार का सत्र 2025-26 की पहली बैठक अध्यक्ष अरुण पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर उनके आवास पर हुई जिसका संचालन एवं आभार सचिव रविकांत जायसवाल ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य विषय डाक्टर्स डे सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा हुई। अध्यक्ष अरुण पांडेय के दिशा-निर्देशन में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, डॉ डीके गुप्ता, जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, डॉ सुधाकर मिश्रा, एसके तिवारी, डॉ तारिक शेख, सतीश गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पवन साहू, डॉ टीएन त्रिपाठी, सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि, सह सचिव मनोज पांडेय, रोमिल अग्रहरि, शिम प्रकाश अग्रहरि, लियो अध्यक्ष शशांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।Jaunpur News : लायंस क्लब शाहगंज स्टार की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की बनी रूप—रेखा
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق