मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर से वाराणसी वाया जंघई एनएच 731बी निर्माण के लिए बन रहे सड़क का चौका गांव में बाधा बन रहे भवनों को बुलडोजर लगाकर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण ढहाया गया। मछलीशहर से वाराणसी के लिए डेढ वर्ष पूर्व एनएच 731बी का निर्माण 640 करोड़ की लागत से कार्य शुरू कराया गया था जिसके तहत जंघई में 8 किमी लम्बा जंघई बाईपास बनना था लेकिन चौका गांव के ग्रामीण बाईपास निर्माण का विरोध कर रहे थे जिसको लेकर एनएच विभाग कई बार राजस्व कर्मचारियों से पैमाइस कराकर जमीन का चिन्हाकन कराकर नोटिस भी चस्पा करा चुका था, लेकिन लोग जमीन छोड़ना नहीं चाह रहे थे। वहीं रास्ते में बाधा बन रही एक निजी अस्पताल के मालिक कोर्ट जाकर समय लिया था जिसका समय पूरा होने के बाद रविवार को एनएच के अवर अभियंता ओपी प्रसाद, स्वास्तिक कन्ट्रक्शन कम्पनी के लायजनिंग मैनेजर अनिल राय पुलिस की मौजूदगी में चौका मोड़ पर पहुंच कर निर्माण की जद में आ रहे भवन को बुलडोजर चलवाया। अब जंघई बाईपास की निर्माण की बाधा दूर हो गई है। अधिशासी अभियंता एनएचआई डीपी सिंह का कहना है कि चौका गांव के लोग काफी दिन से बाईपास निर्माण में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। आज सभी को संतुष्ट करके अतिक्रमण को हटवाया गया जिससे बाईपास निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा कराया जायेगा।
Jaunpur News : जंघई बाईपास निर्माण के लिए चला बुलडोजर, ढहाया अतिक्रमण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق