जौनपुर। शहर के पालिटेक्निक चौराहा स्थित जीएचके हास्पिटल की डा. अम्बर ख़ान ने मेडिकल की एक ऐसी परीक्षा पास की जो अब तक जनपद में किसी ने नहीं की थी। उस परीक्षा का नाम एमआरसीओजी है जिसको पास करके उन्होंने इतिहास रच दिया। परिजन समेत शुभचिंतकों ने प्रशंसा करने के साथ उन्हें सम्मानित किया जिसके बाद विभिन्न माध्यम से बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
डा. अम्बर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन करने के साथ परिजनों का सर ऊंचा कर दिया। एमआरसीओजी परीक्षा पास करके वह जि़ले की प्रथम महिला चिकित्सक बन गयीं। यह सफलता न केवल उनके लिये, बल्कि पूरे जिले के लिये गर्व की बात है।बता दें कि एमआरसीओजी का का मतलब मेंबर ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गाइनेकोलॉजिस्ट्स है जो लंदन के रॉयल कॉलेज द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बनने की दिशा में वैश्विक मान्यता प्राप्त सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। डा. अम्बर की इस सफलता को मेडिकल जगत में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष का माहौल है, बल्कि पूरे चिकित्सक समुदाय में भी खुशी का माहौल है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित जिले के अन्य चिकित्सा संगठनों ने डा. अम्बर को सम्मानित किये जाने की तैयारी शुरू कर दिया है। उनके इस ऐतिहासिक कदम को पूरे जिले में एक प्रेरणादायक मिसाल के रूप में लोग देख रहे हैं। डा. अम्बर का कहना है कि उनकी सफलता में पति वरिष्ठ सर्जन डा. सैफ हुसैन खान जिला अस्पताल का बहुत बड़ा योगदान है।
إرسال تعليق