Jaunpur News : ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से सुधरेगी बिजली आपूर्ति

सुइथाकला, जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने रविवार दोपहर सुइथाकला स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर नवनिर्मित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का पूजन कर आपूर्ति का शुभारंभ किया। पहले यहां 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर कार्यरत था। विधायक श्री सिंह ने कहा कि नए ट्रांसफार्मर की स्थापना से ओवरलोडिंग की समस्या दूर होगी और अनावश्यक विद्युत कटौती से जनता को राहत मिलेगी। लंबे समय से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग हो रही थी, जिसका मुख्य कारण अधिक लोड का दबाव था। मौके पर मौजूद एसडीओ सतीश सिंह ने जानकारी दी कि 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के लगने से क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم