केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना ग्राम प्रधान ममता यादव पत्नी फौजी सुभाष यादव ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के पश्चिम छोर पर (झल्लू का पूरा) छितौना से रामबृक्ष यादव के घर तक सरकारी खड़ंजा लगा हुआ है। गांव के ही मनबढ़ बगैर जानकारी दिये जबरजस्ती खोदवा दिये हैं। सरकारी धन से बने खड़ंजे को खोदकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जनहित को देखते हुए उक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Jaunpur News : आरोप: सरकारी खड़ंजे को खोदकर मनबढ़ कर रहे नुकसान
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق