Jaunpur News : ​डा. सूरज जायसवाल को सौंपी गयी लायन्स क्लब पवन की कमान

जौनपुर। लायन्स क्लब पवन की चुनावी सभा में आगामी सत्र के लिये नये पदाधिकारियों का चयन हुआ। संस्थापक/अध्यक्ष पवन जायसवाल ने नये अध्यक्ष के लिये डा. सूरज जायसवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र प्रधान के निर्देश पर डा. सूरज जायसवाल ने संक्षिप्त कार्यकारिणी की घोषणा किया जिसमें विवेक मौर्य सचिव, नितिन मौर्य कोषाध्यक्ष, विजय मौर्य उपाध्यक्ष प्रथम, विनय मौर्य उपाध्यक्ष द्वितीय, मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष तृतीय बनाये गये। चुनाव अधिकारी द्वारा उपरोक्त पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुये शुभकामना भी दिया। वहीं संस्थापक/अध्यक्ष पवन जायसवाल एवं जोन चेयरपर्सन ज्ञान सिंह ने पूरी कार्यकारिणी को बधाई देते हुये जोश एवं उत्साह से सेवा कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में नवचयनित अध्यक्ष डा. सूरज जायसवाल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिस विश्वास से हमें यह जिम्मेदारी दी गयी है, मैं उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर धर्मेन्द्र रघंवुशी, विजय मौर्य, मुकेश जायसवाल, संजय साहू, नितिन मौर्य, मनीष मौर्य, रिंकू मिश्रा, शिवम बरनवाल, रजत सोनी, सलमान हसन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم