Jaunpur News : सहकारी इण्टर कालेज में योगा शिविर आयोजित

सरायख्वाजा, जौनपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सहकारी इंटर कॉलेज मिहराँवां एवं सहकारी पी0जी0 कालेज मिहरावां में योगाभ्यास का वृहद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संकूल के प्रबंधक राजीव सिंह ने किया। योग प्रशिक्षक के रूप में राज यादव राजकीय होम्योपथिक चिकित्सालय आरा रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. कैडेट सहित भारी संख्या में विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं रहीं जिनको अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के प्रोटोकाल के तहत आसनों तथा प्राणायामों का अभ्यास करवाया गया तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य कमलेश राय, प्राचार्य डॉ0 अरविन्द सिंह, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 रामदत्त सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव, डॉ संजय शर्मा, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ0 विकास सिंह, राजेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश यादव, डॉ संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, तेज बहादुर, डॉ अर्चना सिंह, रश्मि सिंह, पूजा यादव सहित महाविद्यालय, विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم