Jaunpur News : योग से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मिलता है भावनात्मक स्थिरता का बहुआयामी लाभ: डा. उमेश चन्द्र

सुइथाकला, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय विकास खण्ड परिसर में प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता तथा खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह के संयोजन में विभिन्न योग क्रियाओं का आयोजन कर योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। मानव जीवन के लिए योग विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. तिवारी ने कहा कि मानव जीवन में योग का महत्व बहुत बड़ा और बहुआयामी है। योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ती और भावनात्मक स्थिरता को बढ़ावा देता है। खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि योग स्वस्थ मानव जीवन का मुख्य अंग है। योग से जहां काया निरोगी रहती है, वहीं मन भी प्रसन्नचित्त रहता है। योग हमारे अन्तर्मन के नकारात्मक विचार को नष्ट कर हमें तनाव एवं चिंता से मुक्त करता है।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत जय प्रकाश मौर्य, सौरभ मिश्रा, मनोज, संजय सिंह, हृदय नारायण शुक्ला, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, अजीत प्रजापति, सतीश सिंह, डा. रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, अरविन्द यादव, सुनील सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم