Jaunpur News : ​बारात में आए युवक को नशेड़ी बराती ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के हिसामपुर गांव में गुरुवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव से आई बारात में एक बराती को नशेड़ी बराती ने डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। बारात वापस जाने पर पीड़ित के घर जाकर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताते हैं कि हिसामपुर बारात में आए समसुद्दीनपुर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह पुत्र उदय प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही सुनील सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह जो शराब के नशे में थे मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी तथा डंडे से पिटाई की। बरातियों ने बीच बचाव किया। इसके बाद वापस घर आने पर दूसरे दिन दरवाजे पर आकर गाली व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم