Jaunpur News : ​मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

जौनपुर। हजरत इमाम हुसैन में आस्था रखने वाले लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले जौनपुर अजादारी कमेटी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज हसन एवं सचिन चौरसिया रहे जिन्होंने ज्ञापन में जनहित एवं मोहर्रम से संबंधित निम्न मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि चन्द्र दर्शन के अनुसार 27 जून से मोहर्रम आरंभ हो जायेगा जिसमें 12 दिन लगातार शोकसभाएं एवं मजलिसों का दौर चलेगा। उपरोक्त को देखते हुये विद्युत आपूर्ति पर्याप्त वोल्टेज के साथ सुनिश्चित की जाय। यदि कहीं फाल्ट होता है तो तत्काल सुधारने की व्यवस्था की जाय। जुलूसों के मार्गों पर जोरदार तारों सड़क संताली कारण एवं गड्ढा मुक्त एवं बरसात होने के कारण नालियों के द्वारा पानी की निकासी सुनिश्चित की जाय। जुलूसों के संयोजकों की बैठक एवं शांति समिति की बैठक यदि 20 तारीख तक कर ली जाय तो बहुत सी समस्याओं का निदान बैठक में संभव हो जायेगा। जुलूस के समय एम्बुलेंस दमकल एवं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगाई जाय। बिजली पानी सड़क सफाई एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विभागों और क्षेत्रीय लोगों से संपर्क करके मोहर्रम से पहले निदान कर दिया जाय। पुलिस विभाग मोहर्रम के समय क्षेत्रीय लोगों से के सम्पर्क में रहकर जुलूसों और मजलिसों पर नजर बनाये रखें।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم