Jaunpur News : ​इण्डो-नेपाल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जौनपुर के 7 खिलाड़ी गये नेपाल

जौनपुर। 27 से 30 जून को नेपाल में होने वाले ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पिछले माह मथुरा में 27 से 29 मई को आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया था, वही खिलाड़ी नेपाल जा रहे हैं। बुधवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी राम अक्षबर चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर अपने कार्यक्रम से अवगत कराया। प्रशिक्षक संजीव साहू ने बताया कि ये खिलाड़ी 26 जून की सुबह गोरखपुर से होकर सोनाली बॉर्डर पर इंडिया टीम में शामिल होंगे। चयनित खिलाड़ियों में आध्या सिंह, आयुषी रावत, आदर्श मौर्य, रिद्धि गुप्ता, श्रेयांश राय, अविरल भट्ट, अध्यात्म भट्ट हैं। अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक श्री साहू ने बताया कि 27 से 30 जून तक होने वाले ताइक्वांडो चैंपियनशिप में निश्चित ये खिलाड़ी परिवार, क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم