Jaunpur News : जौनपुर में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने मनाया 7वां स्थापना दिवस

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया जिसके बाबत जिला मुख्यालय सहित तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित नवदुर्गा मंदिर नखास निकट सद्भावना पुल के प्रांगण में जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके बाद श्री हनुमान जी महाराज के गुणों की चर्चा करते हुए उन्हीं को आदर्श मानकर उनके गुणानुरूप संगठन के कार्यकर्ता का निर्माण व विकास हो, पर विस्तृत योजना रचना किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रान्त महामंत्री तरुण शुक्ल ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा, कार्यकर्ताओं के उत्साह हिंदू हृदय सम्राट ख्यातिलब्ध कैंसर सर्जन डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के आधार पर अनेकों चुनौतियां एवं संघर्षों से सामना करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का आज 7 वर्ष पूर्ण हो गया। सम्पूर्ण देश के अनेक प्रान्तों में साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी बड़ी संख्या में संगठन के कार्य नित—प्रतिदिन उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि अपनी स्थापना के समय से ही केरल के सबरी माला मंदिर का आंदोलन 21 अक्टूबर 2018 श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण हेतु अयोध्या कूच, असम प्रदेश का एनआरसी आंदोलन जिसमें 45000 बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत का नागरिक बनाया गया, वृहद आंदोलन करते हुये असम बन्द का आह्वान कर उसे निरस्त कराया गया। कोरोना काल में देश भर में नि:शुल्क भोजन वितरण एवं 25 लाख से अधिक मास्क का वितरण सेवा के कार्य, प्रयाग की पुण्य भूमि पर लगने वाले महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला एवं उसमें आये श्रद्धालुओं हेतु 12000 लोगों के रुकने की आवासीय व्यवस्था, 1 लाख नि:शुल्क कंबल की सेवा, 25 लाख रुपये से अधिक की मेडिकल/चिकित्सा व्यवस्था, एक लाख से अधिक लोगों का प्रतिदिन भंडारा, गर्म चाय व पानी की व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था आदि संगठन की प्रमुख उपलब्धियां रही। हमारी आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक डॉ प्रवीण तोगड़िया के संकल्प, संपूर्ण देश में 1 लाख श्री हनुमान चालीसा केंद्र एवं 50 हजार संगठन की समितियां बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए हमें सतत प्रयास करना है एवं लक्ष्य को प्राप्त करना है।
इसी क्रम में जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि डा. तोगड़िया जैसा कुशल नेतृत्व में कार्य करना हम सभी का सौभाग्य है। संगठन का कार्य करते हुए किसी भी साथी को यदि कानूनी सलाह की आवश्यकता अथवा समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो फोरम के पदाधिकारी द्वारा नि:शुल्क सहायता उपलब्ध कराई जाती है। स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विवेक उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर अहिप के विभाग उपाध्यक्ष रमेश मिश्र, जिला महामंत्री पवन राय, जिला मंत्री सचिन श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, महामंत्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद दीना शुक्ला, गोविंद गुप्ता एडवोकेट, मंजीत चौहान, मदन गोपाल, सुरेंद्र प्रजापति, विनय मौर्य एडवोकेट विभाग उपाध्यक्ष, संजय शुक्ल, सुधांशु गौड़, सुधीर सिंह, शशांक कुमार सति तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन के आगामी लक्ष्य को पूरा करने के लिए  संकल्प दोहराया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post