Jaunpur News : ​​पुरानी बाजार जाने वाला मार्ग जर्जर, बारिश में जलभराव से 50 घर प्रभावित

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज अन्तर्गत पुरानी बाजार की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिससे क्षेत्र के लगभग 50 घरों के लोग प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। खासकर बरसात के मौसम में यह मार्ग जलमग्न हो जाता है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासी राजेश जायसवाल, बाबूराम अग्रहरि, धर्मेंद्र अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, अनिल विश्वकर्मा, अजीत अग्रहरि, शुभम अग्रहरि सहित कई लोगों ने मिलकर उपजिलाधिकारी शाहगंज को पत्रक सौंपा। उन्होंने रास्ते की तत्काल मरम्मत कराने की मांग करते हुए बताया कि यह मार्ग वर्षों से उपेक्षित है और बारिश में कीचड़ व जलभराव की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कत होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि "फिलहाल पंचायत के पास इस मार्ग के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध नहीं है।" स्थानीय जनता ने प्रशासन से अपील किया कि बरसात के चलते हालात और न बिगड़े, इससे पहले इस मार्ग का स्थायी समाधान किया जाय, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم