जौनपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आम जनमानस को योग से जोड़ने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक बेहतर माहौल बना रहा है जिसके कारण अब हर व्यक्ति अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर मनोदैहिक स्वास्थ्य ले रहा है। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति जो लगातार 11वीं बार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न कराए हैं, ने बताया कि इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना उनको और टीम के सदस्यों की लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए सुयोग्य योग प्रशिक्षकों को तैयार करना होता है जिन्हें काफी कठिन प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है।
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए आयुष विभाग के विशेष सचिव हरीकेश चौरसिया के दिशा निर्देशन में पतंजलि योग समिति और आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ कमल द्वारा एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसी क्रम में विशेष सचिव हरीकेश चौरसिया द्वारा 31 मई को रामपुर ब्लाक में प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों की सहभागिता रही। पूर्वाभ्यास का अभ्यास कराते हुए अचल हरीमूर्ति द्वारा सभी प्रकार के आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले मनोदैहिक स्वास्थ्य को बताया गया। फिर आयुष विभाग और पतंजलि योग समिति के संयुक्त प्रयास से ब्लाक स्तर से लेकर जनपद स्तर तक नये और पुरानें योग शिक्षकों को प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराना शुरू किया गया।अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा भू राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट और जिला परियोजना निदेशक कृष्ण करुणेश पांडेय द्वारा लोहिया पार्क में आयोजित प्रोटोकॉल का शुभारंभ कराया। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक अरविन्द कुमार, विकास कुमार, जगदीश योगी, अर्जुन सिंह, त्रियंबकम मिश्रा, कुलदीप योगी और राजकुमार द्वारा जनमानस के साथ योग शिक्षकों को प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देना शुरू किया गया। श्री हरीमूर्ति द्वारा ब्लाक स्तर तक वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों को भेजकर नये और पुरानें योग शिक्षकों को प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण दिया जाना शुरू कर दिया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शंभुनाथ, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, और युवा भारत के जिला प्रभारी राजकुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति में जिला प्रभारी संतोष संघर्षी द्वारा जनमानस के मे योग को पहुंचाने के साथ नये योग शिक्षकों को प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण देनें में महति भूमिका को निभाई है।
श्री हरीमूर्ति ने बताया गया कि एक योग शिक्षक को तैयार करनें में कम से कम 100 घंटे का प्रशिक्षण देना होता है। वैश्विक स्तर निर्मित प्रोटोकॉल में दिये गये सभी दिशा निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करना होता है, इसलिए हर योग शिक्षक को कठिन प्रशिक्षण के दोर से गुजरना पड़ता है। सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर, रीढ़ की हड्डी और आर्थराइटिस जैसी अनगिनत समस्याओं के समाधान में प्रोटोकॉल के तहत दिए गए सभी व्यायामों को बहुत ही सावधानी के साथ क्रम से अभ्यास कराया जाता है। इसी तरह से खड़े होकर, बैठकर, पेट और पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसनों का प्रोटोकॉल के तहत अभ्यास कराने के लिए बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है। मुख्यतः ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, वज्रासन,शशकासन,उत्तान मण्डूक आसन,वक्र आसन, उत्तानपादासन, सेतुबंध आसन, पवनमुक्तासन और शवआसन हैं।इसी तरह से प्रोटोकॉल के तहत प्राणायामों का अभ्यास कराना भी एक चुनौती होती है, इसलिए योग शिक्षकों को एडवांस योग प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न करानें में पतंजलि योग समिति और आयुष विभाग नें संयुक्त रुप से मिलकर बहुत ही महति भूमिका को निभाई थी। जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ शंखनाद के साथ मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीब उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं गन्ना आयुक्त/नोडल अधिकारी प्रमोद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रोटोकॉल का अभ्यास पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा-निर्देशन में विकास योगी और जगदीश योगी के द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा शीर्षासन करके 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अविस्मरणीय बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कमल, पतंजलि योग समिति और उनकी पूरी टीम की महति भूमिका रही।
إرسال تعليق