जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी अन्तर्गत अचला देवी घाट बाग अरब मोहल्ले में चोरों ने एक घर को दिनदहाड़े निशाना बनाते हुये पूरी सम्पत्ति खाली कर दिया। इसकी जानकारी होने पर जहां परिजन अवाक हो गये, वहीं क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। बता दें कि भारतेन्दु कुमार नामक निवासी व्यक्ति प्रधान डाकघर जौनपुर में डाक सहायक पद पर कार्यरत हैं। उनका पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिये पैतृक घर सरैया, पोस्ट गुलजारगंज, जनपद जौनपुर गया था। इधर 21 मई की सुबह भारतेन्दु अपनी ड्यूटी जाते समय घर के मुख्य दरवाजे सहित सभी जगहों पर ताला लगाकर चले गये। इधर दोपहर में घर का ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी में रखे जेवर, नगदी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी शाम को वापस घर लौटने पर हुई तो गृहस्वामी अवाक रह गये। हो—हल्ला मचाने पर जुटे लोगों ने सिपाह चौकी पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची मौका—मुआयना करके जांच—पड़ताल में जुट गयी। भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से दे दिया है जिस पर पुलिसिया छानबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक चोरी से सम्बन्धित कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं चल सकी थी।
Jaunpur News : अचला देवी घाट के एक मकान को चोरों ने बनाया निशाना
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق