Jaunpur News : जनपद के युवाओं एवं बच्चों के मनोरंजन का केन्द्र बनी ड्रीमलैण्ड प्रदर्शनी

जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज (कायस्थ पाठशाला) के मैदान पर चल रहे ड्रीमलैंड प्रदर्शनी में इन दिनों महिलाओं, बच्चों, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रदर्शनी में लगे अनेक प्रकार के आकर्षण झूले लोगों के मनोरंजन के केंद्र बने हुये हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर मेले के आयोजनकर्ता शिवशंकर सिंह एवं आनंद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि जो झूले बड़े-बड़े महानगरों में ही उपलब्ध रहते थे, वह आज जनपद के जनता के लिये मनोरंजन के ख़ास रूप में एक उपहार के स्वरूप में दिए हैं। प्रदर्शनी द्वारा जनपद के लोगों के लिए मनोरंजन के रूप में एक उपहार के रूप में प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास किया गया है। शाम होते ही युवाओं की भारी भीड़ मेला क्षेत्र पर उमड़ रही है।
वहीं जनपदवासी प्रदर्शनी में अपने परिवार बच्चों के साथ लेकर मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र बने इंडियन एयरलाइन से प्रवेश कर देशी विदेशी झुले, अनेक प्रकार के शिमला, मनाली बने सेल्फी पॉइंट का आनन्द लेते नज़र आ रहे हैं। गृहणी महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, परिधान, बर्तन आदि की खरीददारी करती नजर आईं। मैदान पर लगे बड़े—छोटे झूले में टवॉय ट्रेन के अलावा अनेक प्रकार मनोरंजन बच्चों एवं युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। इसमें एफिल टॉवर, शिमला थीम सिटी सेल्फी पॉइंट पर युवा, बच्चे, महिलाएं आदि तस्वीरें अपने मोबाइल में ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनेक प्रकार के व्यंजन फास्ट फूड सेंटर के स्टाल मेला क्षेत्र में जगह जगह लगाये गये हैं।
शिवशंकर सिंह एवं आनंद त्रिपाठी ने बताया कि मेला प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चल रहा है। जौनपुर में आयोजित इस मेले के माध्यम से सभी के सहयोग से जनपवासियों का मनोरंजन करने कराने का लक्ष्य लेकर आये हैं। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग है। स्थानीय पुलिस भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। प्रदर्शनी में कई अनोखी चीजों को लेकर आये है जिसमें बच्चे, बूढ़े, जवान के साथ बहनों, माताओं और महिलाओं के लिए देखने, घूमने और मनोरंजन के साथ खरीदने की दुकानें हैं।
उन्होंने बताया कि मनाली थीम, सेल्फी प्वाइंट, न्यूयार्क सिटी के साथ मीना बाजार प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। साथ ही देशी—विदेशी झूले, बच्चों के लिए जापानी चिल्ड्रेन पार्क, गृहणियों के लिए गुजरात की मशहूर घर संसार सेल लगाए गए हैं। महिलाओं एवं बच्चों के लिए उपयुक्त खेल खिलौने, मीना बाजार, गुजराती घर संसार की सभी वस्तुएं गुणवत्ता वाली और उचित दर पर उपलब्ध हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم