Jaunpur News : ​जेसीआई शाहगंज सिटी ने जेसीज चौराहे पर लगाया शीतल प्याऊ

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से भीषण गर्मी के मद्देनजर जेसीज चौक स्थित जेसीज बूथ पर नि:शुल्क शीतल पेयजल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना किया।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में किसी प्यासे को जल पिलाने से बढ़कर पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं है। इसी के मद्देनजर संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी रविकांत जायसवाल की माता स्वर्गीय प्रमीला देवी की पुण्य स्मृति में हर वर्ष जेसीज बूथ पर शीतल पेयजल प्याऊ लगाया जाता है। प्याऊ का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्था का प्रयास अत्यंत पुनीत है। उन्होंने स्थायी प्याऊ लगवाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल ने संस्था के कार्यों की सराहना किया। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने कहा कि यह प्याऊ गर्मी भर चलेगा और राहगीरों को राहत पहुंचाएगा। कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, निर्भय जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, सचिव आदित्य गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष उज्जवल सेठ, रोहित गुप्ता, अमृता जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, नवीन मोदनवाल, सर्वेश अग्रहरि, जेजे सचिव आयुष अग्रहरि समेत तमाम जेसी साथी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post