तेजीबाजार, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोंदालपुर में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवकों ने कोटे की दुकान से राशन ले रही महिलाओं के साथ अभद्रता की और राशन को फेंक दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 9 बजे सरकारी सस्ती गले की दुकान पर वीर बहादुर यादव कोटेदार के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। तभी राशन लेने के लिए महिलाएं मन्ना देवी, राधिका देवी, कंचन देवी, आरती देवी पहुंची ही थी कि पहले से मौजूद पड़ोसी अनिल कुमार बिंद (50), विजय बिंद (45), शैलेश बिंद (20) द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए राशन को फेंक दिए। वहीं राशन ले रहे एकत्रित ग्रामीण ने बीच बचाव की कोशिश की। वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के सामने ऐसा कृत किया गया एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण अभियान में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं ऐसे दबंग व्यक्ति सरकार के मनसा पर पलीता लगा रहे हैं। सरेआम महिलाओं के अभद्रता कर रहे हैं जबकि कोटे की दुकान से 50 कदम दूरी पर एबीएस नगर पुलिस चौकी भी मौजूद है। देखना यह है कि ऐसा दुस्साहस करने वालों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?
Jaunpur News : मनबढ़ों ने कोटे की दुकान पर राशन ले रही महिलाओं की अभद्रता व गाली-गलौज
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق