Jaunpur News : ​वरिष्ठ लेखाकार शकील अहमद को दी गयी भावभीनी विदाई

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में कार्यरत शकील अहमद अंसारी लेखाकार के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में जलालपुर ब्लॉक प्रमुख सहित समस्त कर्मचारियों ने विदाई समारोह रखा। यह कार्यक्रम ब्लॉक के सभागार में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सुभासपा एवं खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार मौजूद रहे। लेखाकार शकील जी को माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में समस्त कर्मचारीगण उपहार के साथ माल्यार्पण किये एवं लोगों को संबोधित भी किये। इस अवसर पर लखनऊ से आये अंकित सिंह बेदी, अमित सिंह प्रभारी एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी रंजीत कुमार, एडीओ एसटी, ग्राम विकास अधिकारीगण प्रदीप सिंह प्रदेश अध्यक्ष, अनिल यादव, कौशलेश, राहुल मौर्य, संजीव कुमार, अविनाश सिंह, सिंहासन प्रसाद, विवेकानन्द, कालेश्वर मौर्य, मुलायम यादव, दिनेश राजभर, अश्विनी पटेल सहित समस्त स्टाफ के अलावा जितेंद्र सिंह चौधरी पत्रकार, दिलीप कुमार वरिष्ठ पत्रकार, संतोष यादव, बड़े बाबू, अवकाश यादव पत्रकार, दीपक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم