Jaunpur News : ​वरिष्ठ पत्रकार डा. यशवन्त गुप्त की माता के निधन पर शोकसभा

जौनपुर। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (सम्बद्ध आई.एफ.डब्लू.जे.) की जनपद ईकाई की शोकसभा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में हुई जहां वरिष्ठ पत्रकार व यूनियन के कोषाध्यक्ष डा यशवन्त गुप्त की माता शान्ति देवी 80 वर्ष के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा का संचालन महामन्त्री सन्तोष सोन्थालिया ने किया। शोकसभा में सम्पादक आदर्श कुमार, प्रेम प्रकाश मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, राजकुमार सिंह, चन्द्रमणि पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, रामचन्द्र नागर, संजय चौरसिया, लाल बहादुर यादव, संजय शुक्ला, दीपक मिश्र, वीरेंद्र पाण्डेय, मनीष गुप्त, सचिन श्रीवास्तव, राजेश गुप्त, अमरेश पाण्डेय, सन्तोष चतुर्वेदी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post