Jaunpur News : ​एएसपी शैलेन्द्र सिंह को डीएम सहित तमाम अधिकारियों ने दी विदाई

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के जनपद अमेठी में स्थानांतरण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में अंगवस्त्र प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सौंपे गये दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जनपद में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित किया गया। वे दूर दृष्टि वाले व्यक्ति है जिसके कारण जनपद में कुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था सुगमता से संपादित की जा सकी। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ के अनुभवों को साझा करते हुए जिलाधिकारी ने उनके कार्यों की प्रशंसा किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم