चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चकरा गांव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार की विद्युत करंट की चपेट में आने से रविवार दोपहर लेवरुआ गांव में मौत हो गई। वह बढ़ईगिरी का कार्य करता था। वह लेवरुआ गांव में सोनू यादव के यहां लकड़ी का फ्रेम बनाने के लिए रन्ना मशीन विद्युत से चला रहा था इसी दौरान उसमें करेंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट से आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
Jaunpur News : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment