सुजानगंज, जौनपुर। मध्य प्रदेश के रीवा जनपद निवासी राजकुमार मिश्रा की स्विफ्ट डिजायर कार 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार राजकुमार मिश्रा पुत्र रामनरेश मिश्रा निवासी डीही थाना चाकघाट जिला रीवा मध्य प्रदेश प्रयागराज के चौकी स्टेशन पर किराए पर अपनी गाड़ी चलाते थे। घटना शनिवार की है। रात में राजकुमार पार्किंग में अपनी गाड़ी लगाकर खड़े थे। 3 लोग आए और मुंगराबादशाहपुर चलने की बात किए। 2000 रुपए में बात हो गई। राजकुमार तीनों को बिठाकर चल दिए मुंगराबादशाहपुर पार करने के बाद सुजानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरपुर नहर पुल के पूरब नहर पटरी पर लगभग 500 मीटर आगे जाकर राजकुमार को मारपीट कर उतार दिया और उनका मोबाइल भी छीन कर कार सहित फरार हो गए। भुक्तीभोगी द्वारा लिखित तहरीर सुजानगंज थाने पर दिया। एसएसआई विद्यासागर ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Jaunpur News : कार लेकर बदमाश फरार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment