Jaunpur News : ​डीएम ने एसबीआई शाखा का किया निरीक्षण

बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने एसबीआई शाखा बदलापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों के संदर्भ में शाखा प्रबन्धक से जानकारी ली और आवेदकों से फोन के माध्यम से वार्ता करते हुए उनसे फीडबैक भी लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन भी आवेदनों में लोन डिसबर्समेंट होना है, उसमें ऋण वितरण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित खाताधारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ बताते हुए उन्हें जागरूक किया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र रु0 20 प्रति वर्ष का प्रीमियम देय होता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में 436 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम देय है। उक्त दोनों बीमा योजना में बीमित व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर दिया जाता है, इसलिए योजना का लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह सहित बैंक अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post