चन्दवक, जौनपुर। पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हो रही चेकिंग से बचने के लिए शनिवार की रात पिकअप से भाग रहे पशु तस्करों की हैवानियत ने एक सिपाही की जान ले ली लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मुख्य आरोपी सलमान को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस घटना ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। विदित हो कि बीती रात लगभग 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के तिराहे पर पुलिस अवैध पशु तस्करों की तलाश में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया लेकिन उसमें सवार तस्करों ने वाहन की रफ्तार और तेज करते हुए ड्यूटी पर तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह 35 वर्ष को कुचल दिया।गंभीर रूप से घायल सिपाही को तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हृदयविदारक घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पशु तस्कर चंदवक चौराहे की घेराबंदी व रेलवे क्रॉसिंग के बूम को तोड़ते हुए खुज्झी तिराहे पर पहुंचे जहां पुलिस ट्रक खड़ी कर रस्ते को अवरुद्ध कर पिकअप को रोकना चाहते थे। मगर पशु तस्करों ने थोड़ी जगह पाकर पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह को रौंदते हुए कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए हिसामपुर के तरफ फरार हो गये। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टक्कर जान-बूझकर दी गई थी। वायरल वीडियो हर किसी को विचलित कर देने वाली है।
पुलिसकर्मी की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पशु तस्करों के हैवानियत का शिकार हुए चंदौली जनपद के सकलडीहा थानाक्षेत्र के उकनी गांव निवास दुर्गेश सिंह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि मृतक की पत्नी प्रियंका सिंह खुज्झी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। सिधौनी गांव में किराए के मकान में 6 वर्ष की बेटी नव्या व दो वर्षीय तान्या के साथ रहती हैं। घटना की जानकारी होते ही पिता दीनानाथ सिंह पुत्री तारा के साथ मौके पर पहुंचकर चीख-पुकार करने लगे। वहीं घटना से माता उर्मिला सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने मुठभेड़ में तस्कर को किया ढेर
घटना के बाद पुलिस महकमे में भारी गुस्सा था सूचना मिली कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन आजमगढ़ की ओर जा रहा है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में कोइलारी गांव के पास पुलिस ने दो ट्रक खड़े कर रास्ता ब्लॉक किया। कुछ ही देर में संदिग्ध पिकअप वहां पहुंची। रोकने के प्रयास पर तस्करों ने फिर से वाहन दौड़ा दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें पशु तस्कर सलमान (निवासी कथवा, जलालपुर) ढेर कर दिया गया। अन्य दो साथी नरेंद्र पुत्र हैसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी व गोलू पुत्र संकटा यादव निवासी टड़ियां थाना अलीगढ़ के पैर में गोली लगी जिनका उपचार चल रहा है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक पहुंच मौके-ए-वारदात का मुआयना किया। साथ ही ही फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच पड़ताल कर सैंपल अपने साथ ले गई।
إرسال تعليق