पिता के तहरीर पर 4 के विरूद्ध मुकदमा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में एक युवक को कॉल कर के बुलाकर उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे उसके गले में गंभीर चोट आई। घायल युवक को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अजय गौतम (32) पुत्र राम प्रसाद गौतम शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे अपने घर पर मौजूद था कि उसी समय उसकी मोबाइल पर गांव के ही सूरज का फोन आया और उसे बुलाया गया। फोन आने पर अजय घर से निकला आरोप है कि कुछ दूरी स्थित सड़क के किनारे सूरज, आकाश व उसके घर के 2 और लोगों ने उसे गाली-गलौज देते हुए पुरानी रंजिश को लेकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसका गला कट गया, उसकी चीख पुकार सुनकर घर और आस पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा अजय गौतम खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर तड़प रहा। डायल 112 को सूचना दिया। डायल 112 की पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर ने बताया कि मामले में घायल युवक के पिता राम प्रसाद द्वारा दोपहर में तहरीर दी गई जिसमें कबीरुद्दीनपुर गांव के आकाश, शशिकला, अंजली व सूरज के विरूद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।Jaunpur News : युवक के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत नाजुक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق