Jaunpur News : कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में लगा समर कैम्प, बीएसए ने किया उद्घाटन

मड़ियाहूं। शासन के निर्देशानुसार कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल रहे जिन्होंने फीता काटकर कैम्प का उद्घाटन किया। समारोह की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वागत गीत एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। साथ ही समर कैंप की विभिन्न रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का भी शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल ने समर कैंप की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कैंप बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होते हैं। इससे बच्चों के अंदर अभिरुचियों, कलाओं और विभिन्न जीवनोपयोगी कौशलों का विकास होता है। विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए समस्त शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को बधाई दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने समर कैंप की आगामी 10 जून तक की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री मनोज उपाध्याय, एआरपी मड़ियाहूं अखिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंग बहादुर यादव, मदन लाल यादव, विनीता यादव, जाहिरा बेगम, केके सिंह, ओम प्रकाश यादव, सरिता यादव, आलोक कुमार, आशीष दुबे, राहुल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post