Jaunpur News : ​नीलगाय से टकराकर टैम्पो पलटा, एक की हुई मौत एवं दो घायल

धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव में सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने से एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई तथा दो घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव का मुन्ना यादव अपना टेंपो लेकर धर्मापुर बाजार होते हुए वापस घर लौट रहा था। दोपहर के दो बजे टेंपो जैसे ही धर्मापुर-जफराबाद मार्ग पर पौना गांव में पहुंचा तभी अचानक सामने दौड़ते हुए एक नीलगाय आ गया। नीलगाय से टकराकर टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। टेंपो के नीचे टेंपो में सवार अभिषेक यादव उर्फ मोनू (23) पुत्र नवल यादव निवासी पौना की दबने के वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टेंपो में बैठा विशाल यादव (24) और टेंपो चला रहा मुन्ना यादव (30) घायल हो गया।
घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घायल विशाल और मुन्ना को जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद अभिषेक यादव उर्फ मोनू के घर पर कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई सूचना मिली है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم