संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं सत्येन्द्र यादव चुने गये मंत्री
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की महराजगंज इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान एडीओ (आईएसबी) संजय श्रीवास्तव को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। सत्येंद्र यादव को मंत्री, प्रदीप कुमार को जिला प्रतिनिधि, ज्योति सिंह कोषाध्यक्ष, शशिकांत को संप्रेक्षक, अखिलेश पटेल को मीडिया प्रभारी तथा दिनेश सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया।यह कार्यकारिणी प्रदेश और जनपद संगठन के निर्देशानुसार गठित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ (आईएसबी) संजय श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे सभी ग्राम विकास अधिकारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ईमानदारीपूर्वक प्रयास करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
إرسال تعليق