जौनपुर। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत फूलपुर में पेयजल परियोजना कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा ओवरहेड टैंक निर्माण, पंप हाउस, बाउंड्री वॉल, सोलर पैनल, सोलर पंप आदि का निरीक्षण किया गया। योजना के समस्त कार्य पूर्ण एवं आराजी फूलपुर के सभी कनेक्शन से जलापूर्ति होती हुई पायी गई। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा स्वयं नल खोलकर जलापूर्ति का निरीक्षण भी किया गया। ग्राम समूह की महिलाओं ने नोडल अधिकारी के समक्ष पानी की गुणवत्ता की जांच भी की।
उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए हर घर नल से जल योजना के तहत जल कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं आदि के बारे में भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देशित दिए। इस दौरान उन्होंने टेक्निकल ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं तथा योजना से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के. के. पांडेय, एक्सईएन जल जीवन मिशन ग्रामीण, बीडीओ सिकरारा आदि उपस्थित रहे।Jaunpur News : फूलपुर में पेयजल परियोजना कार्य का किया गया औचक निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment