Jaunpur News : पंजाब में कबीरूद्दीनपुर के युवक की हत्या

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक पर गैर प्रांत में झगड़े के दौरान रविवार को चाकूओं से हमला कर दिया गया। 4 दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए अंततः गुरुवार को उसकी मौत हो गई। शनिवार को युवक का शव घर पहुंचने पर स्वजनों में रोना पीटना मच गया। बताते हैं कि कबीरूद्दीनपुर निवासी रिशु यादव 23 वर्ष पुत्र रमेश यादव पंजाब में लुधियाना में ठेला लगाकर जलेबी और नाश्ता बेचने का काम करता था। रविवार को वहां पर कुछ स्थानीय लोगों से उसका पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया जिस पर उन लोगों ने रिशु यादव पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पंजाब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर घर से पहुंचे स्वजन उसका शव पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को घर लेकर आए। शव घर आने के बाद घर वालों में रोना पीटना मच गया। माता जलेबा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post