शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने मदर्स डे धूमधाम से मनाया जहां संस्था ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवप्रसूता माताओं को पौष्टिक आहार किट एवं बच्चों के लिए मच्छरदानी वाला बिस्तर उपहार स्वरूप दिया। इस मौके पर डॉक्टरों ने जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह देते हुये नवजातों का टीकाकरण जरूरी कराने के लिए निर्देशित किया।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि मदर्स डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में प्रसूता महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए उन्हें उपहार स्वरूप पौष्टिक आहार किट और जरूरी दवाइयां वितरित की गईं। बच्चों की सुरक्षा के लिए मच्छरदारी वाले बिस्तर दिये गये।इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने बच्चों के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बताया और टीकाकरण चार्ट का पूरी तरह पालन करके समय—समय पर टीका लगवाने की सलाह दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा सिंह ने प्रसूताओं को बताया कि कौन सी जरूरी सावधानी बरतनी है। नवजात बच्चे के साथ साथ अपना भी ध्यान रखने की सख्त जरूरत है।
संस्था ने सभी प्रसूताओं को प्रोटीन पाउडर, आयरन की गोली और जरूरी दवाएं, फल आदि दिया। नवजात बच्चों के लिए बिस्तर वाली मच्छरदानी भी दी गयी। कार्यक्रम संयोजक रुचि राव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ जमालुद्दीन, गिरीश चंद्र, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, अमृता जायसवाल, रवि अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, सुमित अग्रहरि, आदर्श अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Post a Comment