Jaunpur News : ​ग्रामीण युवाओं को ग्राम आधारित स्वरोजगार कार्य से जोड़ा जाय: शतरूद्र प्रताप

जौनपुर। सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर के मूल निवासी यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरूद्र प्रताप ने हिस्सा लिया जिन्होंने एक्शन के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को ग्राम आधारित स्वरोजगार कार्य से जोड़ने की बात कही। बता दें कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में  रूरल इम्पावरमेंट समिट का आयोजन हुआ जहां देश भर से ग्राम आधारित स्वरोजगार पर कार्य कर रहे 500 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। समिट में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार वल्लभ भाई कठेरिया, पूर्व आईएएस डॉ कमल टावरी, उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग अध्यक्षता श्याम बिहारी, सभापति पंचायती राज समिति लोकेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समिट का आयोजन रूरल हब स्टार्टअप के निदेशक इंजीनियर गौरव गुप्ता ने किया। उक्त अवसर जहां मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरूद्र प्रताप ने ग्रामीण युवाओं को ग्राम आधारित स्वरोजगार कार्य से जोड़ने की बात पर जोर दिया। उक्त अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post