Jaunpur News : ​कार व टेंपो की टक्कर में तीन घायल

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे के लगभग टेंपो व कार की आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया तथा दो का उपचार चल रहा है। बताते हैं कि गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे के लगभग बरसठी तिराहे से टेंपो सवारी लेकर बरसठी जा रही थी। वह जैसे ही तिराहे से 500 मीटर आगे बरसठी रोड पर पहुंची थी कि बरसठी की तरफ से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई जिससे टेंपो में बैठे अशर्फीलाल 45 वर्ष निवासी सरौना, भोलानाथ 55 निवासी बंजारी तथा सूबेदार सिंह निवासी गोंठाव घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां सूबेदार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाकी दो घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में चल रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post