Jaunpur News : ​विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जंघई में समय से बिजली बिल जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध गुरुवार के दिन बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली विभाग ने तीन के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्जकर 36 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। बिल जमा करने से पूर्व चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। विद्युत उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय के निर्देश पर अवर अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में अमाई, करौर समेत अन्य स्थानों पर चलाए गए अभियान में बिजली विभाग के महीनों से बिल जमा न करने वाले 36 बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही कनेक्शनधारकों को चेतावनी दी गई कि बिजली बिल जमा होने के बाद ही कनेक्शन को जुड़वाएं। बिना बिल जमा किए चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय ने बताया कि अभियान के दौरान 36 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि परेशानी से बचने के लिए समय से बिल जमा कराएं। अवर अभियंता अमित कुमार ने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा व बिजली बिल जमा न करने वालों के साथ चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विद्युत टीम में चंदन मिश्र, प्रदीप कुमार ,अशोक कुमार, शनि, दुर्गाप्रसाद, आकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post