मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं डाकखाने पहुंची लखनऊ से पहुंची सीबीआई की टीम ने डाक निरीक्षक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। मड़ियाहूं डाक निरीक्षक के चालक के पास से रिश्वत के 25000 रुपया भी बरामद हुआ। फिलहाल दोनों आरोपियों को सीबीआई की टीम अपने साथ लखनऊ ले गई। डाकघर में सीबीआई के छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस खबर से डाक विभाग के कार्य शैली पर भी गंभीर सवाल खड़ा कर दिये हैं।
बता दें कि राजधानी से आये सीबीआई की 10 सदस्य टीम इंस्पेक्टर रोहित के नेतृत्व में सोमवार को नगर मड़ियाहूं स्थित डाकघर में छापा मारकर डाक निरीक्षक अंकित सिंह समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके चालक रोहित यादव के पास से रिश्वत के 25000 रुपया भी बरामद हुआ। डाक निरीक्षक पर डाककर्मियों के ऊपर कार्यवाही का भय दिखाकर रुपए लेने के आरोप पर सीबीआई जांच टीम आई थी। टीम रिकॉर्ड करने के बाद दोनों को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई थी। जिले के लगभग सभी डाकघर से निरीक्षक और डाककर्मी सहित लोग मौजूद रहे।Jaunpur News : डाकखाने पहुंची सीबीआई की टीम ने डाक निरीक्षक सहित दो को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment